संभल में मीट कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई: हाजी इमरान और इरफान के ठिकानों पर ED, IT और CBI की संयुक्त छापेमारी

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के ठिकानों पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग (IT) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीमों ने संयुक्त छापेमारी की है। यह कार्रवाई इन कारोबारियों के उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत तीन राज्यों में फैले 1000 करोड़ रुपये के कारोबार से जुड़ी है।
छापेमारी का विवरण
- निशाने पर कारोबारी: मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान, जो इंडियन फ्रोजन फूड के मालिक हैं।
- कार्रवाई स्थल: संभल में हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला भूडा और कोतवाली क्षेत्र के गांव चिमयावली स्थित इंडियन फ्रोजन फूड की फैक्ट्री और दोनों भाइयों के निजी आवासों पर छापेमारी की गई।
- टीम का आकार: बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह छह बजे, ED, IT और CBI के 100 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी, लगभग 70 गाड़ियों के काफिले के साथ संभल पहुंचे।
- अन्य ठिकाने: कंपनी के चार कर्मचारियों के आवासों पर भी टीम ने दबिश दी है।
- सुरक्षा: छापेमारी के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पीएसी (PAC) की तैनाती की गई है।
बाजार में हड़कंप
हाजी इमरान और हाजी इरफान का मीट कारोबार उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत तीन राज्यों में फैला हुआ है और उनका कुल कारोबार 1000 करोड़ रुपए से अधिक का है। इस बड़ी कार्रवाई से पूरे इलाके और मीट कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
जांच एजेंसियां इस छापेमारी के दौरान कारोबारी दस्तावेजों, वित्तीय लेन-देन और संपत्ति से जुड़े कागजात खंगाल रही हैं।