
Uncategorized
दिपक श्रीवास को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर काग्रेस फेडरेशन (इंटक)के द्वारा राष्ट्रीय सगंठन सचिव नियुक्ति किया गया।
दिपक श्रीवास को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर काग्रेस फेडरेशन(इंटक) के द्वारा राष्ट्रीय सगंठन सचिव नियुक्ति किया गया
दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय मजदूर काग्रेस फेडरेशन(इंटक) के द्वारा दिनांक 18.07.2023 को राष्टीय कोर कमिटी की जन्म मिटिंग में स्वामीनाथ जायसवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय मजदूर काग्रेस फेडरेशन (इंटक) के निदेशानुसार तथा प्रस्तावितनुसार छत्तीसगढ़ राज्य इंटक केे पूर्व प्रदेश महासचिव दीपक श्रीवास के द्वारा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण के लिये किए गये स़र्घष को देखते हुए दिपक श्रीवास को राष्ट्रीय सगंठन सचिव नियुक्ति किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर काग्रेस फेडरेशन(इंटक)के सविधान का अनुपालन करते हुए दिपक श्रीवास असगठिंत क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण के लिये संघर्षमय रहेंगें।