
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
मंत्री लखमा पर सवार हुई देवी, खुद पर बरसाए कोड़े
सुकमा. मंत्री कवासी लखमा खुद पर कोड़े बरसा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. दरअसल गृहग्राम नागारास में मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए.
इस दौरान लखमा पर देवी सवार हो गई और खुद पर वे कोड़े बरसाने लगे. नागारास में मेला तीन दिनों तक चला, जिसमें आसपास के ग्रामीण देव विग्रहों को लेकर पहुंचे हुए थे.