
कॉलेजों में छात्र छात्राओ को हो रही परेशानी और कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां,
फार्म जमा करने का लास्ट डेट और टाइम आगे और बढ़ाया जाये... शुभम चाकोले
*कॉलेजों में छात्र छात्राओ को हो रही परेशानी और कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां,
फार्म जमा करने का लास्ट डेट और टाइम आगे और बढ़ाया जाये
शुभम चाकोले
*डोंगरगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष शुभम चाकोले ने कॉलेज संचालक पर गभीर आरोप लगया है प.जहर लाल नेहरू महाविद्यालय कॉलेज में छात्र छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ,छात्रों का कहना है कि कॉलेज में दो ही काउंटर होने की वजह से परेशानी हो रही है क्योंकि बी. ए. फर्स्ट ईयर, बी. ए. सेकंड ईयर, और बी एस सी फर्स्ट ईयर बीसीएस सेकंड ईयर बीसीएस फाइनल ईयर बीकॉम फर्स्ट ईयर बीकॉम सेकंड ईयर बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को दो ही काउंटर में परीक्षा फॉर्म जमा करना पड़ रहा है काउंटर सिर्फ दो होने से भिड़ बढ़ी है और ये एक तरफ कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां इससे विश्व व्यापी कोरोना महामारी पुनः ही अपनी चपेट में ले सकती हैऔर यहां ना तो सेनेटाइजर की फिल्म व्यवस्था है ना ही मास्क का प्रयोग किया जा रहा है और न ही पेय जल की इस संबध में शहर अध्यक्ष शुभम चाकोले ने कॉलेज संचालक से बात करने की कोशिश की लेकिन संचालक अपने ऑफिस से नदारत रहेे
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…..