
बिटिया पढ़ेगी तभी घर समाज देश बढ़ेगा आगे – सुभाष गोयल
बिटिया पढ़ेगी तभी घर समाज देश बढ़ेगा आगे – सुभाष गोयल
शाला नायिका की मांग पर वाटर एटीएम देने कि की घोषणा
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -नव प्रवेशी छात्राओं को पुष्प हार ,तिलक एवं उपहार दे कर अतिथियों ने किया स्वागत।
स्थानीय आदिम जाति कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर में शाला प्रवेश के अवसर पर छात्राओं को पुष्पा हार पहनाकर तिलक लगा एवं उपहार देकर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि आप सब मन लगा कर खूब पढ़े आगे बढ़े आप पढ़ेंगे तो आपके साथ साथ आपके दो घर ससुराल व पिता का घर शिक्षित हो कर आगे बढ़ेगा । आप पढ़िएगा तभी आगे बढ़िएगा ।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने नव नवप्रवेशी छात्राओं को स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आप सबको पढ़ाने और आगे बढ़ाने में अन्य सरकारों से दो कदम आगे हैं। शासन के मंशा है कि प्रदेश की बेटियां ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़े हो। नगर पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय प्रमुख यशोदा रजवाड़े की मांग पर वाटर कूलर लगाने की घोषणा की ।इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख यशोदा रजवाड़े ने शाला की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें दूर करने की अपील की उपस्थित अतिथियों मेघावी छात्राओं को सम्मानित करने की आग्रह किया।इस अवसर पर दुर्गा शंकर दीक्षित, नरेंद्र जैन, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनू शर्मा , राजू सिंह , गोपाल सिंह की विद्रोही नव प्रवेश छात्राओं को लड्डू खिला कर हौसला अफजाई करते हुए उन्हें गहन अध्ययन करने की टिप्स तथा विद्यालय प्रवेश पर स्वागत किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में छात्राओं ने गीत, संगीत ,नृत्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सरपंच बिमला देवी,प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य,अमर कुमार जैन, के मिनी प्रशन्ना,,गौरी शंकर पांडेय , सरगुजा सांसद प्रतिनिधि श्रीमती श्यामा पांडे ,विधायक प्रतिनिधि राम लाल सोनी,मोहनी झा ,,वरिष्ठ पार्षद रवि शंकर बउवा आदि उपस्थित थे उपस्थित अतिथियों ने शाला परिसर में फलदार वृक्षों का पौधरोपण किया मंच संचालन डॉक्टर रेखा लाल, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन रति पाल मिश्रा आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक शिवनंदन पुर रामयश शर्मा ने किया