
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
रायगढ़ के पुसौर नगर पंचायत को 5.74 करोड़ की सौगात, अधोसंरचना विकास के लिए चार कार्य स्वीकृत
छत्तीसगढ़ सरकार ने रायगढ़ जिले के पुसौर नगर पंचायत में अधोसंरचना विकास हेतु 5.74 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें सड़क, तालाब सौंदर्याकरण और आरसीसी नालियों के निर्माण कार्य शामिल हैं।
रायपुर, 7 मई 2025।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायगढ़ जिले के पुसौर नगर पंचायत के लिए कुल 5 करोड़ 73 लाख 62 हजार रुपए की स्वीकृति दी है। यह राशि उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद अधोसंरचना मद से स्वीकृत की गई।
स्वीकृत कार्यों का विवरण इस प्रकार है:
-
बोरीडीपा चौक से कॉलेज तक सड़क निर्माण – ₹4.08 करोड़
-
वार्ड क्रमांक-15 में रानीसागर तालाब सौंदर्याकरण – ₹86.40 लाख
-
पशु चिकित्सालय से गांधी चौक तक सौंदर्याकरण – ₹51.85 लाख
-
तीन आरसीसी नालियों का निर्माण – ₹26.79 लाख
इन कार्यों से नगर पंचायत पुसौर में नागरिक सुविधाओं में सुधार और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा।