
ग्रामीणों ने ग्राम संगठन महिलाओं पर शौचालय का पैसा गबन करने का लगाया आरोप
अजय सिन्हा ब्यूरो चीफ झारखंड
लातेहार :- सदर प्रखंड के डीही पंचायत स्थित मुरूप चोपे व नदी टोला के ग्रामीणों ने ग्राम संगठन महिलाओं पर शौचालय का पैसा गबन करने का आरोप लगाते हुए समीना कुजूर ,अफसाना खातुन ,नफीसा बीबी, रैहाना प्रवीण ,अनु देबी, संमा बीबी ,राजमनी बीबी, रहीसता प्रबीन, समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा की आजीविका ग्राम संगठन महिलाओं के द्वारा 3 वर्ष पूर्व मुरूप चौपे व नदी टोला गाँव में शौचालय निर्माण कराया गया था उस वक्त
लोगों को 5 हजार किसी को दस हजार रुपया दिया गया था।हमलोगों को बोला गया की शौचालय पूर्ण होने के बाद पैसा दिया जाऐगा ।मगर दो साल बीत जाने के बाद भी शौचालय का पैसा नही दिया गया । आज शौचालय का 1,50 लाख रूपया आया हुआ उसमे भी ग्राम संगठन महिलाओं के द्वारा एक एक हजार रूपया दिया जा रहा है ।तब हमलोगों ने पुछा की किसी का पांच हजार बाकी है किसी का दो हजार बाकी है तो आप लोग एक हजार रूपया क्यो दे रहे हैं तब हमलोगों को बोला गया की एक हजार रूपया जीएसटी व ओफीस में खर्च हो जाता है उसमे कट रहा है इसलिए आपलोगों को एक हजार रूपया दिया जा रहा है आप लोग ओफीस में जा कर पता कर सकते हैं आगे इस संबंध में आजीविका ग्राम संगठन की महिला सचिव अनीता देवी ने बताया कि यह बात सही है कि शौचालय का पैसा आया हुआ है मगर यह पैसा हम नहीं बाटे हैं यह पैसा ग्राम संगठन सदस्य संगीता देवी पूनम देवी गीता देवी के द्वारा बांटा गया है मेरे पास जो ₹56 हजार रूपया था वह भी बिना देवी के द्वारा बैंक में जमा करने के नाम पर ले लिया गया है आगे ग्राम संगठन अकाउंटेंट आरती कुमारी ने बताया कि यह बात सही है कि शौचालय का दूसरा किस्त का पैसा ₹पांच हजार रूपया दिया जाना था वो पैसा गबन हुआ है क्यो की उस समय शौचालय के कार्य भार अन्य समूह के द्वारा किया जा रहा था जब हम लोगों को इस बात का पता चला तो शौचालय का कार्यभार हम लोगों ने संभाला । हमलोग जब पैसा मांगने गए तो हम लोगों को बोला जाता है कि आप लोगों को जो करना है कर लीजिए पैसा हम लोगों के पास नहीं है। आज जो ग्रामीणों के द्वारा एक हजार रूपया गबन करने का आरोप लगाया गया है यह बात गलत है फिलहाल अभी एक हजार रुपये ग्रामीणों को बीच बांटा जा रहा है ताकि इतना ही पैसा में सभी को मैनेज कर सकें।
रिपोर्टर अजय सिन्हा की खास रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]