छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

पॉलीथिन को जीवन से बाहर निकाले बिजली पानी का न करे दुरुपयोग -डॉ अमित सक्सेना

पॉलीथिन को जीवन से बाहर निकाले बिजली पानी का न करे दुरुपयोग -डॉ अमित सक्सेना

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

विश्व पर्यावरण दिवस पर एसईसीएल ने आयोजित कि विभिन्न प्रतियोगिताएं

बिश्रामपुर -कोयला उत्पादन ,उत्पादकता , सुरक्षा के साथ क्षेत्र की स्वास्थ और स्वच्छ रखना हम सब का सर्वोपरि दायित्व है, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण मुक्त पर्यावरण संतुलित वातावरण बनाने हेतु हम सबको संकल्पित होना चाहिए।
उक्त उदगार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के आसंदी से प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए कही । एसईसीएल के पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान विषय पर मुख्य अतिथि डॉ अमित सक्सेना ने कहा कि करोना शहर शहर, गांव गांव ,मोहल्ले मोहल्ले के लोगों को एहसास दिला दिया है कि ऑक्सीजन का क्या महत्व है ।ऑक्सीजन हम सभी को तभी प्राप्त होगा जब हम पौधारोपण करेंगे, उन्हें सुरक्षित रखेंगे एवं संरक्षित रखेंगे। प्लास्टिक का उपयोग से परहेज करें ,बाजार जाए साथ में घर से झोला लेकर जाए ।जल को बचाएं बिजली को बचाएं, ज्यादा से ज्यादा बचाने की कोशिश करें ,उपयोग करें दुरुपयोग से बचे। अन्य को भी प्रेरित करें ।बिश्रामपुर क्षेत्र में 40 ग्राम है किसी भी ग्राम में शुद्ध पेय के लिए तरसने नहीं देंगे ।महाप्रबंधक ने कहा जब धरती पर जीवन आया सभी स्वस्थ जीवन था , स्वस्थ रहते थे ,शुद्ध भोजन ग्रहण करते थे ,वातावरण ऑक्सीजन युक्त था और आज हम वृक्षों को काटते जा रहे हैं जबकि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करता है, इसे समझने की बहुत जरूरत है। महाप्रबंधक ने आयोजन में उपस्थित न होने वाले अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वातानुकूलित दफ्तर में बैठने वाले अधिकारी इस आयोजन में नहीं दिख रहे हैं यह दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि वे पर्यावरण के प्रति कितने संवेदनशील है ।इन अधिकारियों के दफ्तर का एसी हटाया जाएगा तब उन्हें मालूम होगा की पर्यावरण संतुलन का क्या महत्व है

आमगांव खुली खदान घाटे में चल रहा क्षेत्र को मुनाफा में पहुंचाया
महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने उपस्थित अधिकारी जेसीसी सदस्य के बीच जानकारी साझा करते हुए बताया कि आमगांव खुली खदान मे 20 जुलाई 2022 से कोयला का उत्पादन शुरू हुआ था जो 3 जून 2023 के बीच ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए 10,000,00 टन कोयला का उत्पादन कर 650 करोड़ आर्थिक रूप से मुनाफा दिया कई वर्षों से 550 करोड़ के घाटे में चल रहा क्षेत्र का भरपाई करते हुए 100 करोड़ आगे निकल गया है यह सब आप सब की मेहनत और लगन निष्ठा से संभव हुआ है

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक खनन के सी साहू ने नगर पंचायत बिश्रामपुर द्वारा स्वच्छता मिशन अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि जब स्वच्छता बहने यह कहती है कि क्वार्टर में रहने वाले लोग उन्हें घर से निकाल कर कचरा नहीं देती है बल्कि घर के पीछे फेंक देते हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि आप सब ऐसा ना करें आप सब जब बाजार जाए दो कपड़े के बैग लेकर जाए। प्लास्टिक कभी भी प्रयोग न करें।
इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक राजकुमार शर्मा कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉक्टर पीएस मिश्रा कि संदेश का वाचन किया ।नोडल अधिकारी बी गौतम दत्त ने कोयलांचल विश्रामपुर में किए गए पौधारोपण एवं संरक्षण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत की। विभिन्न संगठनों से नुमाइंदगी करने वाले श्रमिक नेता सुजीत सिंह , देवेंद्र मिश्रा ,पंकज गर्ग, अमरजीत सिंह ,सुरेश पटेल ,ऑफिसर से एसोसिएशन के अमरेंद्र नारायण सिंह सभी ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु महाप्रबंधक द्वारा चलाए गए कदम को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अब तक जो पौधे लगाए जाते थे उन्हें बचने या बचाने के लिए कोई उचित प्रयास नहीं नहीं किए जाने से पौधे लगते अवश्य थे पर बचते नहीं थे ,परंतु अब ऐसा कुछ नहीं है जो पौधे लगेंगे वह अब उन्हें सुरक्षित बचने की उम्मीद है।

मिशन सुदेश पत्रिका का विमोचन
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रबंधन द्वारा जारी मिशन सुदेश पत्रिका का विमोचन किया । जिसमे सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा, महाप्रबंधक अमित सक्सेना का संदेश सहित बिश्रामपुर क्षेत्र में सकारात्मक किए गए कार्यों का सचित्र विवरण दिया गया है।
*विभिन्न आयोजन के विजेता हुए पुरस्कृत*
प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान विषय पर कई विभिन्न प्रतियोगिता कराए गए थे जिसके प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना, महाप्रबंधक (खनन )के सी साहू ने बारी बारी से सम्मानित किया. सम्मानित विजेताओं में( विद्यार्थी वर्ग) ड्राइंग प्रतियोगिता में आस्था सिंह प्रथम ,नेहल चौहान द्वितीय, मंदित विश्वास तृतीया, निबंध प्रतियोगिता में सिद्धार्थ हर्ष प्रथम, अंजली सिंह द्वितीय ,आस्था सिंह तृतीय, निबंध प्रतियोगिता (स्टॉप )राखी दास प्रथम, बी पी सिंह द्वितीय, इंदल निराला तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्लोगन प्रतियोगिता में अत्ताउल्लाह खान प्रथम, सुब्रत पाल द्वितीय ,राजू कुमार विश्वकर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजन से पूर्व विश्राम गृह परिसर में विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का पौधारोपण किया गया ।इस दौरान सीएमओ डॉक्टर विवेकानंद सिंह, श्रमिक नेता सुजीत सिंह, देवेंद्र मिश्रा, अमरजीत सिंह ,बी बी सेन अजीत यादव कई विभागों के प्रमुख प्रमुखों ने पौधारोपण किया .महाप्रबंधक ने उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रजाति के पौधा वितरण करते हुए उन्हें लगाने और बचाने की अपील की।

gopalsingh

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!