
झाबुआ में लाड़ली बहनों को 1541 करोड़ की सौगात, मुख्यमंत्री बोले- बहनों की खुशहाली ही सरकार का मिशन
बहनों की खुशहाली ही सरकार का मिशन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
लाड़ली बहना योजना की 28वीं किश्त में 1541 करोड़ रुपए अंतरित, पेटलावद को मिली 350 करोड़ की सौगात
भोपाल, 12 सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की बहनों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का सबसे बड़ा मिशन है। राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना और देवी अहिल्याबाई नारी सशक्तिकरण मिशन जैसी योजनाओं के जरिए ठोस कदम उठा रही है। वे झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को हर महीने प्रोत्साहन राशि देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। आज 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपए अंतरित किए गए। साथ ही 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 320.89 करोड़ रुपए और 31 लाख बहनों को एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 48 करोड़ रुपए जारी किए गए।
उन्होंने कहा कि अब तक 41 हजार करोड़ रुपए लाड़ली बहनों को दिए जा चुके हैं। दीपावली के बाद हर महीने प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 1500 रुपए दी जाएगी, जिसे धीरे-धीरे 3000 रुपए प्रति माह तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले को 345.34 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी। इसमें पेटलावद में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड, श्रंगेश्वर महादेव मंदिर के घाटों का निर्माण व सौंदर्यीकरण, राजगढ़-पारा-राणापुर-पिटोल तक 55 किमी टू-लेन रोड, एनएच-47 से जुड़े मार्गों पर पुल और सड़क निर्माण सहित कई घोषणाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने जनजातीय बच्चों की शिक्षा को लेकर कहा कि झाबुआ जिले में 25 करोड़ रुपए से नए छात्रावास बनाए जाएंगे। राज्य सरकार जनजातीय बच्चों की देश-विदेश तक की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेगी। जल्द ही झाबुआ में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने पीएम मित्रा पार्क से रोजगार और उद्योग के नए अवसर खुलने की जानकारी दी और कहा कि धार-झाबुआ क्षेत्र को उद्योग और रोजगार से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनजातीय परंपरा पर आधारित पुस्तक “झाबुआ के संजीवक” का विमोचन किया, बीपीएल परिवारों के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को मोटरसाइकिलें वितरित कीं और विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितलाभ भी बांटे। मुख्यमंत्री ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कन्यापूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की!











