
एसडीएम सूरजपुर ने महाप्रबंधक के साथ आमगांव खदान क्षेत्र पौधारोपण का किया निरीक्षण
एसडीएम सूरजपुर ने महाप्रबंधक के साथ आमगांव खदान क्षेत्र पौधारोपण का किया निरीक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- एसईसीएल विश्रामपुर आमगांव खुली खदान में लगाए गए वृक्षों का अवलोकन महाप्रबंधक के साथ एस डीएम निरीक्षण एसडीएम सूरजपुर ने किया
जानकारी के अनुसारआज 30 जुलाई को सूरजपुर एस डी एम रवि सिंह द्वारा आमगांव ओ सी पी में उत्खनन के उपरांत ओ बी डंप में किये गए वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा आमगांव ओ सी पी में विवकसित किए गए उद्यान का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र अमित सक्सेना, सह क्षेत्र प्रबंधक पी सी साहू, खान प्रबन्धक के के भोई एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे । रवि सिंह ने किए गए वृक्षरोपण एवम विकसित किये जा रहे उद्यान पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए एस ई सी एल प्रबंधन से आगे भी ऐसे कार्य किये जाने की अपेक्षा की।












