छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

Surjpur News : विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव

विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)

सूरजपुर/06 दिसम्बर 2021/ छ.ग.शासन के निर्देषानुसार एवं जिला प्रषासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के तत्वाधान् में विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव 2021 विकासखण्ड सूरजपुर में आयोजन 04 एवं 05 दिसम्बर को स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में किया गया। जिसमें खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से ऊपर के युवक युवतियों को सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु युवा उत्सव एक सराहनीय पहल रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहारी लाल कुलदीप, सभापति गौठान, तथा विषिष्ठ अतिथि बाबुलाल राजवाड़े, सभापति स्वच्छता, शबाबे हुसैन, खेल अधिकारी, तथा उपेन्द्र तिवारी, प्रभारी सीईओ जनपद, विनोद कुमार दुबे, बीईओ, सुनील कुमार पोर्ते, एबीईओ, मनोज कुमार मण्डल, बीआरसीसी सूरजपुर के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)


15 से 40 वर्ष आयु समूह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य शैला पार्टी कोरेया, सूआ नृत्य में विजेता शा. कन्या परिसर सूरजपुर, उपविजेता कोरेया आमापारा, करमा नृत्य में विजेता शा.उ.मा.वि. बसदेई, पंथी नृत्य में विजेता सुन्दरगंज, फुगड़ी में प्रथम उषा राजवाड़े, सुन्दरगंज, द्वितीय तुलेष्वरी केतका, तृतीय निकिता यादव, लोकगीत एकल में विजेता समीर सारथी, हा.से. बसदेई, उपविजेता सुधा पण्डो, गोविन्दपुर, लोकगीत सामूहिक में संगीत गुरुकुल विश्रामपुर, उपविजेता हाई स्कूल नवापारा, शास्त्रीय गायन एकल में प्रथम अनमोल गुप्ता, द्वितीय दीपक कुमार, तृतीय ज्योति गुप्ता, फूड फेस्टिवल प्रथम करिष्मा राजवाड़े, शा.उ.मा.वि. सिलफिली, द्वितीय देवकुमारी राजवाड़े, शा.उ.मा.वि. करवॉ, तृतीय निर्मला राजवाड़े, शा.उ.मा.वि. बसदेई, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी गुप्ता, शा.उ.मा.वि. सूरजपुर, द्वितीय प्रियंका शर्मा, बड़कापारा सूरजपुर, तृतीय जतीन कुष्वाहा, शा.उ.मा.वि. करवॉ, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति सिंह, शा. रेवती रमन महाविद्यालय सूजरपुर, द्वितीय हिमांषु कुमार सोनी, आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय सूरजपुर, तृतीय आदित्य सिंह, आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय सूरजपुर, तात्कालिक भाषण में प्रथम अंजली, शा.उ.मा.वि. स्कूल नवापारा, द्वितीय भानुप्रताप, शा.उ.मा.वि. करवॉ, तृतीय साक्षी गुप्ता, शा.उ.मा.वि. सूरजपुर, पांरपरिक भेषभूषा में प्रथम अंषु राजवाड़े, कैलासपुर, द्वितीय प्रीति सिंह, शा.उ.मा.वि. सिलफिली, तृतीय राधा पण्डो, गोविन्दपुर, एकांकी नाटक में प्रथम शा. षिक्षा परिसर सूरजपुर, द्वितीय शा.उ.मा.वि. बसदेई, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम तनु राजवाड़े, शा.उ.मा.वि. करवॉ, द्वितीय कविता राजवाड़े, बसदेई, तृतीय पूजा राजवाड़े, बसदेई, बांसुरी वादन में प्रथम रामकुमार सारथी, पीढ़ा, तबला वादन में प्रथम प्रमोद कुमार राजवाड़े, विश्रामपुर, द्वितीय नीरज कसेरा, सूरजपुर, गिटार वादन में प्रथम शेख आसीफ, शा.उ.मा.वि. जयनगर, हारमोनियम मे प्रथम ब्रजेष पाण्डेय, विश्रामपुर, गेड़ी दौड़ में प्रथम आदित्य कुमार राजवाड़े, सुन्दरगंज, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आंनद राम राजवाड़े, डेडरी सलका, द्वितीय रिंकी, नेवरा, तृतीय साक्षी, नवापारा सूरजपुर, कत्थक नृत्य में प्रथम चन्दा किण्डो, सूरजपुर, द्वितीय यासनी सिंह, कन्या षिक्षा परिसर सूरजपुर, भरतनाट्यम में प्रथम पूजा सिंह, कन्या षिक्षा परिसर सूरजपुर, कबड्डी बालिका सवर्ग में विजेता देवीपुर, उपविजेता रुनियाडीह, कबड्डी (बालक) सवर्ग में विजेता पचीरा, उपविजेता कंदरई, खो-खो बालिका संवर्ग में विजेता पचीरा, उपविजेता नवीन कॉलेज विश्रामपुर, खो-खो बालक संवर्ग में विजेता पचीरा, उपविजेता कंदरई रहा।
40 वर्ष से ऊपर आयु समूह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य षैला में विजेता षिवषक्ति सुन्दरगंज, सुआ नृत्य में विजेता तिलसिंवा, उपविजेता लटोरी, करमा नृत्य में जय सिद्ध बाबा करमा पेण्डरखी, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम मुन्ना लाल, हर्राटिकरा, द्वितीय षिवनन्दन, बड़कापारा सूरजपुर, कबड्डी पुरुष संवर्ग में विजेता बेलटिकरी, खो-खो पुरुष संवर्ग में विजेता डेडरी, खो-खो महिला संवर्ग में विजेता डेडरी रहा।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदर्षन राम राजवाड़े, करमचंद सिंह, हर्षनारायण शर्मा, महेष दोहरे, सुरविन्द गुर्जर, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, जी.पी. गेन्दले, सहदेव राम रवि, राम सुभाष राजवाड़े, मनुवर हुसैन, नेपाल साहू, रामचन्द्र सोनी, राजेन्द्र नायक, मोतीलाल सिंह, निर्मला तिर्की, अंजू पैकरा, दिपिका दुबे, निषा सिंह, राजेष सिंह, प्रभा मिंज, अजय उपाध्याय, दिनेष साहू, जितेन्द्र साहू, रामनन्दे साहू, भागीरथी साहू, अषोक गुप्ता, मुकेष त्रिपाठी, प्रभा शंकर, षिवमंगल सिंह, संतोष गुप्ता, पुनित गुप्ता, प्रदीप तिग्गा, रोहित कुष्वाहा, देवी प्रसाद, सूबेचंद, रुसतम का सहयोग रहा तथा कार्यक्रम का संचालन सुरविन्द गुर्जर एवं आभार प्रदर्षन मनोज कुमार मण्डल के द्वारा किया गया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!