
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में मोहर्रम जुलूस के लिए सुरक्षाबलों को की गई ब्रीफिंग।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में मोहर्रम जुलूस के लिए सुरक्षाबलों को की गई ब्रीफिंग।
समस्त अधिकारी कर्मचारियों को सतर्क एवं सजग रहकर ड्यूटी करने हेतु किया गया निर्देशित।
ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में आज दिनांक 09/8/22 को रक्षित केंद्र अंबिकापुर के पुलिस ग्राउंड में मोहर्रम जुलूस में तैनात अधिकारीयों /कर्मचारियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक ब्रीफिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सरगुजा जिले में 2 वर्षो बाद मोहर्रम का जुलूस निकल रहा है, सरगुजा जिला हमेशा से शांति एवं सौहार्द के लिए जाना जाता है, पुलिस के अधिकारियों /कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान उप पुलिस अधीक्षक एम.आर.कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक एस.एस. पैकरा, उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी मो. कलीम खान, मणीपुर चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।