गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख सूरजपुर जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा करोना संक्रमण की बढ़ती तादाद पर रोक लगाने के लिए मुख्य सड़कों पर प्रशासनिक अमले के साथ कड़ा रुख अपनाने एवं कथित तौर पर युवक के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता देख प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल उन्हें प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके स्थान पर नए कलेक्टर के रूप में गौरव सिंह को नियुक्त किया है। तो वही रणवीर शर्मा के हटाए जाने जाने के बाद भाजपा कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों का नेता अपना अपना पीठ थपथपा रहे है और इसका श्रेय लेने में लगे है जबकि यह पूरा मामला सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह कड़ा कदम उठाया । निलंबित कलेक्टर रणवीर शर्मा पर आरोप लगाया गया कि गुंडागर्दी करते , अपने पद का दुरुपयोग करने की घटना पहली बार नहीं है इस शिकायतके बाद कलेक्टर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की त्वरित कार्यवाही की । कलेक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से जिले से हटाया गया। अब जिले की कमान गौरव कुमार सिंह सम्हालेंगे।
कलेक्टर कि इस तरह की घटना की सर्वत्र निंदा की जा रही है!