
सरगुजा पुलिस को हत्या के मामले मे मिली सफलता।
सरगुजा पुलिस को हत्या के मामले मे मिली सफलता।
थाना उदयपुर द्वारा हत्या के 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही।
थाना उदयपुर में दिनांक 10/07/2022 को सूचना मिला कि ग्राम फुनगी का धनेश्वर पैकरा का शव खेत के पानी में पड़ा हुआ है। थाना उदयपुर में मर्ग कायम कर जांच विवेचना किया जा रहा था।
प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे घटना की सूक्ष्मता से जांच करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे टीम गठित कर घटना की जांच थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री धीरेन्द्र नाथ दुबे द्वारा की जा रही थी।
जो दौरान जाँच विवेचना बात सामने आई कि घटना दिनांक को खेत में ट्रैक्टर खड़े करने की बात को लेकर मृतक धनेश्वर पैकरा का उसके बड़े पिताजी छत्रपाल, चचेरा भाई बुधमान पैकरा, एवं अनिल सिंह से विवाद हुआ था। तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच करने पर इस बात की पुष्टि हुई कि घटना दिनांक को मृतक धनेश्वर पैकरा अपने खेत में ट्रेक्टर खड़े करने की बात को लेकर अपने बड़े पिताजी छत्रपाल पैकरा, चचेरा भाई बुधमान एवं अनिल पैकरा को गाली गलौज कर रहा था,जिस पर उनके बीच हाथापाई हुई और तीनों मिल कर धनेश्वर को खेत में गिरा कर उसके उपर बैठ गए धनेश्वर पैकरा के गले को बुधमान खेत के पानी में दबा दिया जिसमें दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई।
आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने गुस्से में आकर धनेश्वर पैकरा को खेत में पानी में दबाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के विरुद्ध धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध कायम कर आरोपीगण छत्रपाल सिंह, बुधमान सिंह, अनिल कुमार सभी निवासी फुनगी उदयपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरेन्द्र नाथ दुबे, सउनि शौकीलाल राज, आरक्षक विमल सिंह, विजय सिंह, गंगा प्रसाद नेताम,शामिल रहे।