
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
अग्रसेन जयंती मनाने हेतु युवा कार्यकारिणी के गठन की।
विश्रामपुर- महाराजा अग्रसेन जी की 5146वी जयंती मनाने हेतु अग्रवाल बंधुओं ने एक बैठक आहूत कर अग्रसेन जयंती मनाने हेतु युवा कार्यकारिणी के गठन की।
स्थानीय अग्रसेन भवन में युवाओं की संगठन की बैठक रखी गयी,जिसमें अग्रवाल सभा के पदाधिकारी सुभाष गोयल , सजन अग्रवाल , ललित गोयल कृष्ण कुमार गोयल प्रदीप गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अग्रवाल सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में नवीन युवा कार्यकारिणी की गठन की गई
जिसमें आदर्श गर्ग को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया, इसी प्रकार नितिनगोयल ,सावनगोयल ,महावीरजैन ,चाहतअग्रवाल ,अमनमित्तलको उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल सचिव,आदित्यअग्रवाल कोषाध्यक्ष,अंकुशअग्रवाल सहसचिव,रोहितअग्रवाल सहकोषाध्यक्ष,हर्ष गोयल मीडिया प्रभारी,अक्षत सिंघल ,यशबंसल ,आदित्यमित्तल खेल मंत्री का दायित्व सौंपा गया।