
जिला प्रशासन के संयुक्त टीम द्वारा कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने वाले मिलर्स पर बड़ी कार्यवाही
एफसीआई में चावल जमा नहीं करने वाले राईस मिलर्स पर कार्रवाई जारी रहेगी – कलेक्टर रणबीर शर्मा
सूरजपुर 13 मार्च 2021/ जिले में जिला प्रशासन द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच दल द्वारा एफसीआई में चावल जमा करने हेतु अनुबंध नहीं कराये जाने एवं कस्टम मिलिंग पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने वाले मिलर्स पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही किया किया जा रहा है। आज संदीप राईस मिल पर्री एवं गणेश सत्या राईस मिल तेलाईकछार के राईस मिल में संयुक्त टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री नंदजी पंाडे, नायब तहसीदार श्री अमित केरकेट्टा,श्रीमति अमृता सिंह, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे
इस संबंध मंे कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि राईस मिलर्स पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी; जब तक एफसीआई में चावल जमा नहीं करते है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच दल की टीम को सभी लापरवाही बरतने एवं धान का उठाव एवं चावल जमा नहीं करने वाले सभी मिलर्स पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि विगत दिनों विभिन्न स्थानों में संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी के नेतृत्व में मेसर्स जय हनुमान एग्रो सिड्स राईस मिल ग्राम शशीपुर के जांच किया गया। जांच के समय मिल के कर्मचारियो द्वारा उपलब्ध स्टाॅक के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण राईस मिल को सील किया गया था। डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुर्रहमान द्वारा मेसर्स जिंदल एग्रो प्रोडक्ट केशवनगर की जांच किया गया। अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृृत्व में जांच दल द्वारा कृष्णा एग्रो प्रोडक्ट शशीपुर में छापेमारी कर बिना रिकार्ड के 5719 क्विं. धान तथा 1362 किक्ं. भण्डारित चावल जप्त किये गये। नवपदस्थ खाद्य अधिकारी सूरजपुर श्री विजय किरण के नेतृत्व में पवन आॅयल एवं राईस मिल अजिरमा की जांच में 224 क्ंिव. धान 10 क्विं. चावल दर्ज स्टाॅक से अधिक पाया गया जिसे मौके से जप्त किया गया है। तहसीलदार सूरजपुर के नेतृत्व में जांच दल द्वारा मेसर्स गणेश सत्या राईस मिल तेलाईकछार में 2212.46 क्ंिव. धान तथा 2589 क्विं. चावल जप्त किया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]