
राजीव युवा मितान क्लब ने स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान
राजीव युवा मितान क्लब ने स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-राजीव युवा मितान क्लब ने नगर पंचायत बिश्रामपुर के स्वच्छता दीदियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार राजीव युवा मितान क्लब ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 61वां जन्मदिन राजीव युवा मितान की अध्यक्ष मिनाक्षी फिलिप की अगुवायी में एसआरएलएम सेंटर पहुंचकर स्वच्छता दीदियों का पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन किया। स्वच्छता कार्य में लगी सेवा कार्य हेतु दीदियों की सराहना की गई । युवा मितान के सदस्यों ने स्वच्छता दीदियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उपाध्यक्ष पंकज कुमार राय ने स्वच्छता दीदियों के सेवभाव की मुक्तकंठ प्रशंसा की।
सदस्य दानिश खान ने स्वच्छता दीदियों को समाज में नारी शक्ति का सबसे प्रबल उदाहरण बताया। सभी ने केक काटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन कि कामना की। सभी ने स्वच्छता दीदियों के साथ बैठकर स्वाल्पाहार किया। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह डीके, प्रेमजीत सिंह,मो.मुर्तज़ा, संतोष शानू पटेल, रणधीर यादव, विजय नवरंग, मो.मुस्तफा, गुड़िया देवी,मीरा कुमारी, ऐश्वर्या बुनकर, राधा महंत, आशा खेस, राधिका दास, नेहा महंत सहित महिला समूह संचालक भारती गुप्ती, स्वच्छता प्रभारी अरविन्द कुमार सोनी, मार्शल कुमार एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।