छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

सरगुजा राज परिवार से ए.एस सिंहदेव ने अंबिकापुर में जनसंपर्क कर कांग्रेस की घोषणा को लेकर चर्चा करते हुए,मतदान की अपील की।

सरगुजा राज परिवार से ए.एस सिंहदेव ने अंबिकापुर में जनसंपर्क कर कांग्रेस की घोषणा को लेकर चर्चा करते हुए,मतदान की अपील की।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

सरगुजा राज परिवार से ए.एस सिंहदेव ने मायापुर लाल बहादुर शास्त्री, वार्ड नंबर 30 में एवं पटपरिया, राजमोहनी वार्ड नंबर 11-12 में जनता के घर-घर जाकर सभी क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर सम्बोधित करते हुये छत्तीसगढ़ कांग्रेस की घोषणा को लेकर चर्चा करते हुए अंबिकापुर वासियों को संबोधित किया। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस की घोषणा को लेकर चर्चा कर कांग्रेस के साथ‌ समर्थन की अपील की।
गृहलक्ष्मी योजना सभी महिलाओं को मिलेंगे प्रतिवर्ष 15000 रूपयें
प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी
धान पर MSP 3200 रू
किसानों का कर्ज माफ
KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
तेंदूपते पर प्रति बोरा दाम 6000 रूपयें
तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस
जातिगत जनगणना
भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा
200 यूनिट तक बिजली फ्री
गैस सिलेंडर में 500 रुपये का सब्सिडी
17.5 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा आवास
महिला स्वसहायता समूहों का कर्ज माफ
700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क त्प्च्। की स्थापना
सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मध्यम में अपग्रेड किया जाएगा
सड़क दुर्घटनाओं और अन्य अकश्मिक घटनाओं में फ्री इलाज
परिवहन व्यवसाय से जुड़े वहां मालिकों का 726 करोड़ का मोटरयान करए शास्तिएब्याज माफ
तिवरा को भी समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा
भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा
लघु वन उपज पर MSP 10 रू अतिरिक्त
अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध राज्य सरकार करेगी

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस की घोषणा को लेकर चर्चा करते हुए अंबिकापुर को संबोधित किया। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएँगे। माताओं और बहनों आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत है। बच्चों की शिक्षा अब पूर्णतः निःशुल्क होगी। सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान पिछले पांच वर्षों में भी दिया है घोषणा पत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। धान 3200 रूपये प्रति क्विंटल एवं प्रत्येक एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी करेंगे तो वहीं कर्जा भी माफ होगा। कांग्रेस की सरकार ने असाध्य रोगों के ईलाज के लिये 20 लाख तक उपलब्ध कराये हैं, जिसका लाभ लोगों को मिला है।

कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों के कांग्रेस कार्यकाल ने प्रदेश के हर वर्ग का ख्याल रखा है। खूबचंद बघेल योजना निःशुल्क ईलाज हुए हैं। इस बार बीपीएल के साथ एपीएल वर्ग को भी 10 लाख रूपये तक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा कांग्रेस सरकार देगी। इतना ही नहीं सड़क दुर्घटना के मरीजों का निःशुल्क ईलाज होगा।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!