
संयुक्त टीम के द्वारा वाड्रफनगर छेत्र में 5 बाल विवाह को रोके गए.
वाड्रफनगर/न्यूज रिपोर्टर/मनोज यादव/महिला बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन व पुलिस की संयुक्त टीम ने रोकी 5 बाल विवाह रोक है। जिसमे तीन बालिका एवं दो बालक के हुई थी टीम और 6 बाल विवाह की सूचना मिली थी। जिस पर जन्म संबंधित दस्तावेज मंगाए गए और जांच में विवाह योग्य नही पाए जाने पर रोकी गई शादी।
बाल विवाह से होने वाले हानि एवम कानूनी कार्यवाही की दी गई जानकारी दी गई इस के बाद परिजनों ने शादी करने को राजी हुवे।
वाड्रफनगर विकास खण्ड के पश्चिमी क्षेत्र में के 3 गांव में बाल विवाह की सूचना मिली थी। जिसे लेकर संयुक्त टीम गठित की गई और जन्म से सम्बंधित दस्तावेज मनाएगा उसी दौरान दस्तावेज की जांच की गई। जिसमें जो नाबालिक पाएगा उन्हें समझाइश दी गई। कई जगह तो मंडप तक लगा दिए गए थे और विवाह की पूरी तैयारी कर ली गई थी। टीम के समक्ष है मंडप हटाए गए।
संयुक्त टीम के समझाइश के बाद परिजनों ने शादी रोक दी है। विवाह योग्य होने पर ही विवाह करने की बात पर परिजनों ने हामी भरी है।