
		छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदुर्गब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
सड़ी गली हालत में मिली युवक की लाश…शिनाख्ती में जुटी पुलिस
दुर्ग। जिले के बोड़ेगांव के खेत में एक युवक की लाश सड़ी गली हालत में मिली है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। घटना स्थल से कुछ दूर पर पुलिस को शराब की बोतल और मृतक के कपड़े मिले है। यह मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार शव की पहचान के बाद आरोपी को तलाशने में मदद मिलेगी। इसलिए सबसे पहले शव का पीएम कर उसकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज, शराब दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। घटना को प्रथम दृष्टिया हत्या माना जा रहा है। लाश 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









