
चौकी मणीपुर को बाइक चोरी के मामले मे मिली सफलता 01 आरोपी गिरफ्तार।
सरगुजा पुलिस की वाहन चोरी के मामलो मे लगातार कार्यवाही जारी।
चौकी मणीपुर को बाइक चोरी के मामले मे मिली सफलता 01 आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता(भा.पु.से.) के निर्देशन मे वाहन चोरी के प्रकरणों मे लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही।
प्रार्थी बैजनाथ राम चौकी मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.08.22 को जिला अस्पताल अपनी पत्नी का इलाज कराने आया था, जो उसकी मो.सा. को पार्किंग मे से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पारा अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे दुपहिया वाहन चोरी के मामलो में लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक सरफराज फ़िरदौसी के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम रघुनाथपुर निवासी प्रकाश बड़ा अपने पास एक चोरी का एच.एफ.डिलक्स बिक्री करने के रखा है और ग्राहक की तलाश मे है, कि सुचना पर हमराह स्टॉफ कि मदद से संदेही कि घेराबंदी कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा उक्त वाहन को जिला अस्पताल से चोरी करना स्वीकार किया, जो आरोपी प्रकाश बड़ा निवासी रघुनाथपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक सरफ़राज फ़िरदौसी, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर स.ऊ.नि राजेश्वर महंत, परसू पैकरा,प्रभात सिंह,प्र.आर.संजय लकड़ा आर.बरन शामिल रहे।