
Uncategorized
छत्तीसगढ़ – भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, जेसीबी चालक पर गिरा गरम स्लैग, मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ – भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, जेसीबी चालक पर गिरा गरम स्लैग, मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। जिसमें JCB चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा प्लांट के स्लैग डंप यार्ड में हुआ। यहां JCB चालक के ऊपर भारी स्लैग गिरा जिससे 24 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब पौने एक बजे हुआ।
भिलाई पुलिस ने जानकारी दी है कि जय इंटरप्राइजेस का JCB चालक विनय कुमार स्लैग डंप यार्ड में JCB चला रहा था। इस दौरान उसके ऊपर गरम स्लैग गिर गया। JCB चालक विनय कुमार (24 वर्ष) कैंप-2 भिलाई का रहने वाला बताया गया है। वह ठेका श्रमिक था