छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

थाना धौरपुर पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।

सरगुजा पुलिस को हत्या के मामले मे मिली सफलता।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

थाना धौरपुर पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही।

घरेलु वाद विवाद बनी पिता की हत्या की वजह।

घटना दिनांक 08.09.22 के रात में आरोपी नईहरसाय को उसके मृतक पिता नामिकसाय कोरवा द्वारा काम धाम नहीं करते हो, इधर उधर घुमते रहते हो की बात बोलने पर पिता की बात से आरोपी नाराज होकर पास में रखे डण्डा से पिता के सिर में मारपीट करने लगा, उसकी मां कोंदी बाई के बीच बचाओ करने पर आरोपी द्वारा अपनी माँ से भी मारपीट करने लगा जो मौक़े पर ही दोनों माता पिता बेहोश हो गये, बाद मे दोनों को ईलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जो कि ईलाज दौरान आरोपी के पिता नामिकसाय कोरवा की मृत्यू हो गयी। मामले मे जिला अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच पश्चात सदर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे तत्काल आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, एस.डी. ओ. पी. सीतापुर श्री ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी धौरपुर उपनिरीक्षक श्री भोज कुमार गुप्ता के द्वारा टीम गठित कर मामले की सूक्ष्मता से जांच विवेचना कर आरोपी की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था।

दौरान विवेचना जरिये मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी नईहरसाय कोरवा सा० कर्रा थाना धौरपुर लुक छिप कर जंगल झाड़ी में रह रहा है, कि सूचना पर हम० स्टाफ के ग्राम कर्रा बकराताल जंगल में जाकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने पिता नामिकसाय कोरवा को डण्डा से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया, जो सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धौरपुर उनि भोजकुमार गुप्ता, सउनि विजय गुप्ता, आरक्षक अरविंद सिंह, बालकेश्वर सिंह, सैनाथ लकड़ा, नेस्तोर कुजुर कष्टहरण पैकरा, भोला पैकरा, रूस्तम सिंह शामिल रहे ।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!