
सरगुजा पुलिस का महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों के विरुद्ध “गूंज” अभियान जारी।
सरगुजा पुलिस का महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों के विरुद्ध “गूंज” अभियान जारी।
चौकी मणीपुर पुलिस द्वारा आरोपी को महाराष्ट्र से किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.)के निर्देशन में “गूंज” अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही।
आरोपी द्वारा अश्लील आपत्तिजनक विडिओ जोड़कर, बनाकर पीड़िता को करता था परेशान।
प्रार्थिया द्वारा चौकी मणीपुर उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरे मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर मुझे अपना नाम सोनू जायसवाल निवासी मुम्बई बताकर मुझे एक अश्लील विडियो भेजा जिसमे मेरा चेहरे को जोड़कर आपत्तिजनक विडियो बनाया गया था, बाद मे मेरे फोन पर कई नंबर से फ़ोन लगाकर मैसेज भेजकर मुझे प्रताड़ित कर विडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने एवं मिलने की बात बोल रहा है, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों में ऑपरेशन “गूंज” चलाकर त्वरित कार्यवाही करने, एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मणीपुर सरफराज फ़िरदौशी के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने का सतत प्रयास किया जा रहा था।
जो पुलिस टीम के सतत प्रयास एवं सायबर सेल की मदद से तकनिकी जानकारी प्राप्त किया गया, जो आरोपी का मोबाइल लोकेशन मुंबई होना पाया गया, मुम्बई पुलिस टीम भेजकर उक्त मोबाइल धारक शिवम जायसवाल उर्फ सोनू हाल मुकाम भोईवाडा मुम्बई (महाराष्ट्र) की घेराबंदी कर पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी को गिरफ्तार कर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दादर मुम्बई से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर अम्बिकापुर लाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मणीपुर श्री सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडे, आरक्षक शाहबाज अंसारी, मकरध्वज सिंह, साइबर सेल से सुयश पैकरा शामिल रहे।