
ग्राम की सड़क का नहीं हुआ सुधार तो भाजपा युवा मोर्चा एवं ग्रामीणों ने सड़क में धान की बुआई कर दी
ग्राम की सड़क का नहीं हुआ सुधार तो भाजपा युवा मोर्चा एवं ग्रामीणों ने सड़क में धान की बुआई कर दी
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – ग्राम कंदरई की जर्जर सड़क तमाम कोशिशों के बाद पंचायत ग्रामीणों की आवाज नहीं सुनी तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं वह ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढों में ही धान की रोपा लगा दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कंदरई बासनेपारा रोड़ लंबे समय से अपने बदहाली पर आंशु बहा रहा है। आए दिन स्कूली बच्चे ,वह राहगीर सड़क के इन गड्ढों में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। परेशान होकर भाजपा युवा मोर्चा एवं ग्राम के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की निंद खोलने के लिए आज उक्त रोंड़ में युवा मोर्चा जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता के नेतृत्व में आज ने रोपा लगा दी ।सड़क निर्माण को ले कर लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत की इस सड़क मार्ग है ने कई ग्रामीणों को चोटिल कर रखा हल्की सी बारिश होती है तो गड्ढे में पानी भर जाता है जिससे इस मार्ग पर चलना मुसीबत पालने जैसा हो गया है लोग समझ नहीं पाते हैं की सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है फलता हर रोज ग्राम के ग्रामीण ,बच्चे चोटिल हो रहे हैं मजबूरन आज इस सड़क मार्ग में धान का रोपा लगाने हेतु मजबूर होना पड़ा यदि प्रशासन इसके बाद भी नहीं जागी तो पूरे सड़क को खुद दिया जाएगा । आज रोपा लगाने वालों में ग्राम के कैलाश सिरदार,अशोक कुमार,राजनाथ,तुलेश्वर,जतनराम,नंदकिशोर,दयालराम,सुधनराम,रामनरेश,श्यामलाल,गीता,समीरो,कुमारो,ध्रव कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।।