
तुमगांव में ‘प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र’ का शुभारंभ सस्ती दवाइयों से स्थानीय जनता को मिलेगी राहत
महासमुंद / पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तुमगांव में ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ का उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है, जिससे चिकित्सा खर्च में कमी आएगी और जरूरतमंदों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष राकेश चंद्राकर और उपाध्यक्ष पप्पू पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके अलावा कार्यक्रम में नगर पंचायत के पार्षदगण और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चंद्राकर ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय निवासियों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध होंगी, जिससे चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा। अतिथियों ने इस पहल को समाज के लिए एक सकारात्मक कदम बताते हुए इसकी सराहना की।