
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
नर्मदा नदी पर बांधों के बनने से ‘महाशीर’ मछली के अस्तित्व पर खतरा, अगले महीने से संरक्षण के लिए चलेगा अभियान
नर्मदा नदी पर बांधों के बनने से ‘महाशीर’ मछली के अस्तित्व पर खतरा, अगले महीने से संरक्षण के लिए चलेगा अभियान
इंदौर, 25 सितंबर/ अमरकंटक से निकलकर खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नर्मदा नदी पर गत दशकों में अलग-अलग बांध बनने के बाद इसके पानी का प्राकृतिक बहाव में रुकावट आई है, जिससे मध्य प्रदेश की राजकीय मछली ‘महाशीर’ के वजूद पर खतरा बढ़ता जा रहा है।.
इसकी सुध लेते हुए राज्य सरकार ने घोषणा की है कि वह साफ और बहते पानी की मछली महाशीर को बचाने के लिए अगले महीने से बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है।.