
चौकी मणीपुर द्वारा चोरी के मामले में की गई कार्यवाही।
चौकी मणीपुर द्वारा चोरी के मामले में की गई कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से एल.ई.डी. टीवी बरामद।
प्रार्थी नेमसाय तिर्की निवासी दर्रीपारा का चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं, दिनेश कुमार सिंह के मकान में रहकर देख रेख का काम करता हूँ कि दिनांक 23/09/22 को मेरे बाहर रहने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड़कर कमरे में लगा एलईडी टीवी किसी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौकी प्रभारी मणीपुर सरफराज फिरदौसी के नेतृत्व मे मणीपुर पुलिस द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, जो दौरान विवेचना जरिये मुखबीर से सूचना मिला की जेल तालाब दर्रीपारा का रहने वाला लिंगो गोडसन मरावी एक टीवी बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है।
जो संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त टीवी चोरी करना स्वीकार करते हुए, चोरी किये गये एलईडी टीवी और रिमोट को जेल तालाब दर्रीपारा से झाड़ी से निकाल कर पेश किया गया गया, आरोपी द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किए जाने पर विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौसी, स.ऊ.नि प्रभात सिंह, प्र. आर. सतीश सिंह, महेश्वर सिंह आर. मकरध्वज शामिल रहे।