
सरगुजा पुलिस को हत्या के मामले मे मिली सफलता आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।
सरगुजा पुलिस को हत्या के मामले मे मिली सफलता आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।
थाना बतौली पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही।
प्रार्थी श्रीसाय साकिन बतौली का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी साली महाराजी आकर इसे बताई कि इसकी सास जगनी बाई को इसका ससुर नईहर साय हमेशा मारपीट करते रहता था, जो दिनांक 30.09.22 को दिन से ही झगड़ा विवाद कर रहा था कि शाम को डण्डा से अपनी पत्नी को मारपीट किया था जिससे वह गिर गई थी और उसकी मृत्यु हो गयी है,प्रार्थी कि रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे तत्काल आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एस.डी.ओ.पी. सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली प्रमोद पांडे के द्वारा टीम गठित कर मामले की सूक्ष्मता से जांच विवेचना कर आरोपी की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
जो आरोपी नईहर साय की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपनी पत्नी जगनी बाई को डण्डा से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया, जो सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सउनि शिवमन कौशिक, मनोज उपाध्याय, प्र.आर.फलेन्द्र पैकरा, देवशरण सिंह, आर. राजेश खलखो, विजय सोनवानी, पंकज लकड़ा, जयनाथ राम शामिल रहे।