
जशपुरनगर : जिला पंचायत सीईओ ने कोरना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी
जशपुरनगर : जिला पंचायत सीईओ ने कोरना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी
अधिकारियों को आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 02 नवम्बर 2021जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी ने आज दुलदुला विकासखण्ड के कोरना ग्राम पंचायत में जनसमस्या समाधान शिविर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं दूरस्थ अंचल के लोगों तक पहुंचे इस उददेश्य से अधिकारी कार्य करें।