
मिनी स्टेडियम में छतीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ
मिनी स्टेडियम में छतीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – राजीव गाँधी युवा मितान के तत्वाधान में राज्य के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। स्थानीय चोपड़ा कालोनी मिनी स्टेडियम में नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद रविशंकर बउवा,पार्षद गंगा प्रसाद रवि,पार्षद दीप्ति स्वाईं,पार्षद अमरेश प्रसाद,पार्षद रोशनी विनोद पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि आशीष यादव ने अपने उद्बोधन में युवा मितान क्लब के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैदान में खेलने से बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। बच्चों को मोबाईल की अनावश्यक आदत छोड़कर पारम्परिक खेलों को खेलना चाहिए। युवा मितान अध्यक्ष मिनाक्षी फिलिप ने जानकारी देते हुये बताया कि स्वामी आत्मानंद जयंती के अवसर पर प्रादेशिक खेल परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण कदम है। कोई भी खिलाड़ी इस ओलम्पिक में भाग ले सकता है। दलीय आधार पर गिल्ली डंडा,पिट्ठूल,लंगड़ी दौड़,कबड्डी,खो – खो,रस्साकसी,बाटी एवं एकल स्तर पर बिल्लस,फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा(लट्टू ), 100मी. दौड़ और लंबी कूद खेल को इसमें शामिल किया गया है। इच्छुक खिलाड़ी अपने करीबी युवा मितान अथवा नगर पंचायत में निःशुल्क पंजीयन करवाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रथम दिवस के 100मी.दौड़ में रानित, रोशन, गोलू, रुपेश, तरुण, कृष्णा बालक समूह में विजेता रहे। वहीं बालिका समूह में काजल,पीहू,आरुषि ने बाजी मारी। लंगड़ी दौड़ में दया,प्रिया,जया ने ईनाम जीते। फुगड़ी में गोलू,पीहू, बाटी में वज्जू, विनोद ने वरीयता प्राप्त की। रस्साकसी के रोमांचक मुकाबले में नगर पंचायत प्रतिनिधि टीम ने युवा मितान क्लब को कड़े मुक़ाबले में हराया। जबकि महिला रस्साकसी में संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में युवा मितान क्लब की टीम ने विजय हासिल की। अतिथियों ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये।
इस अवसर पर युवा मितान क्लब की अध्यक्ष मिनाक्षी फिलिप,पंकज कुमार राय, सौरभ सुमन सिंह,दानिश खान,संतोष सानू पटेल, मो.मुर्तज़ा, अलंकार नायक,ऐश्वर्या बुनकर, कुमारी दया,मीरा कुमारी,गुढ़िया देवी,आशा खेश,मो.मुस्तफा सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता अनुपम फिलिप और आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालिक अधिकारी यूफ्रेसिया एक्का ने किया।