
ज्वाइन डायरेक्टर ने बिश्रामपुर सेक्टर के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण दिए टिप्स
ज्वाइन डायरेक्टर ने बिश्रामपुर सेक्टर के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण दिए टिप्स
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- ज्वाइन डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिश्रामपुर सेक्टर के स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक लेते हुए कई टिप्स दी।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र विश्रामपुर में आयोजित बैठक मे ज्वाइन डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर पी सिंह सिसोदिया ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्य एजेंडा की जानकारी देते हुए कहा कि आप सब सतरंगी कार्यक्रम के तहत गर्भवती माता गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीयन जिनका चारों एएनसी जाँच किया जाना सुनिश्चित किया जाना है,एवं हाईरिस्क महिलओं का चिन्हांकन करना, 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों की टीका लगना इसमें बच्चों का टीकाकरण जैसे-बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, पेण्टा, आईपीवी, फुली टीकाकरण(डत्) एवं अन्य टीकाकरण पर कार्य करना। बच्चों का माल ‘कुपोषित बच्चे, आयनर सिरप, विटामिन ए, कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित करके विटामिन ए देना एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर एनआरसी में भेजना।एनसीडी कार्यक्रम के तहत् 30 वर्ष से अधिक जितने भी व्यक्ति हैं उनका बीपी, सुगर, केंसर इत्यादि का स्क्रीनिंग कराया जाना आवश्यक है। नान एनसीडी डिसीस जैसे उल्टी दस्त, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया इत्यादि कार्यक्रमों को सम्पादित किया जाना, मोतियाबिंद- प्रत्येक मोतियाबिंद केस का चिन्हांकित करना, मेंटलहेल्थ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् मानसिक स्वास्थ्य मरीजों का चिन्हांकन कर लाइनलिस्टिींग करना।,प्रत्येक गांव में एक कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी जिसमें सतरंगी कार्यक्रम को सम्पादित किया जाना है एवं रिकार्ड संधारण करना है। इसकी समीक्षा प्रत्येक सेक्टर मीटिंग में की जानी है।
यदि एक सेक्शन में चार गांव हैं और कर्मचारी तीन हैं तो जनसंख्या के आधार पर एक कार्यकर्ता को दो गांव की जिम्मेदारी दी जायेगी।, फिल्ड में विजिट के पूर्व कार्ययोजना बनाकर पूर्ण तैयारी के साथ जाएं।कार्य करने का सिद्धांत अपनाते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय महिला बाल विकास विभागआंगनवाड़ी,शिक्षा विभाग एक्टिविटी डिस्ट्रीव्यूशन कार्य प्रणाली का वितरण जैसे-महिला बाल विकास से कुपोषित बच्चों की जानकारी लेना, शिक्षा विभाग से जो एनीमिक बच्चें दर्ज, और बच्चों की संख्या की जानकारी लेना,कम्यूनिटी भागीदारी पार्टीसिपेंट जो भी कार्यक्रम चलाया जायेगा उसमें समुदाय की भागीदारी आवश्यक है जैसे, एएनसी पंजीयन,टीकाकरण, एनसीडी इत्यादि।एम्प्रोप्रिय टेक्नोलाॅजी एम्प्रोप्रिय टेक्नोलाॅजी के तहत् हितग्राहियों का मोबाइल नंबर एवं व्हाटसअप नंबर आवश्यक होगा जिससे उन हितग्राहियों को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया सकेसतरंगी स्वास्थ्य शिविर सभी मितानिन अपने-अपने पारा/मोहल्ला में स्वास्थ्य शिविर सेक्शन के आरएचओ महिला/पुरूष, सीएचाओ/द्वितीय एनएनएम के सहयोग से एक सप्ताह के अन्दर स्वास्थ्य शिविर लगाना सुनिश्चित करेंगे। एवं आरएचओ महिला/पुरूष शिविर लगवाकर रिपोर्टिंग करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह बी ई ई ओ डॉक्टर आगरा नरसिंह सिस्टर मीनू मनोज कुमार रवि सहित बिश्रामपुर सेक्टर के रामनगर , रुनियाडीह खरसूरा, करमपुर ,सत्पता, विश्रामपुर आदि ग्रामों के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी गण उपस्थित थे।