
स्वीप गतिविधियों के तहत आईटीआई संस्था द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक
स्वीप गतिविधियों के तहत आईटीआई संस्था द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक
अम्बिकापुर/ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अंबिकापुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। वहीं संस्था की प्राचार्य ने मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि एक-एक वोट महत्वपूर्ण है, इस लिए इसे व्यर्थ न जाने दें। 07 मई को मतदान दिवस है इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें और मतदान कर अपना दायित्व निभाएं। और लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें। वहीं स्वीप गतिविधियों के तहत आईटीआई संस्था से घड़ी चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में नोडल अधिकारी राजेश सोनी एवं संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी शैलेंद्र सिन्हा, शब्बीर आलम, सुमित दुबे,अमित ठाकुर एवं कैपस एम्बेसडर शामिल थे