
सरगुजा पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में परिजनों एवं बच्चों द्वारा किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा बच्चों को अन्यत्र ले जाने की कोशिश संबंधी शिकायतों का जांच पश्चात निराधार होना पाया गया।
सरगुजा पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में परिजनों एवं बच्चों द्वारा किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा बच्चों को अन्यत्र ले जाने की कोशिश संबंधी शिकायतों का जांच पश्चात निराधार होना पाया गया।
घटना से संबंधित वीडियो फुटेज एवं घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का परिजनों की उपस्थिति में सूक्ष्म अवलोकन किया गया, जो उक्त शिकायतो का सिर्फ और सिर्फ अफवाह साबित होना पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में संवेदनशील शिकायतों का त्वरित निराकरण।
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों में ध्यान ना देवें, अफवाहै ना फैलाय, अफवाहों को फैलने से रोके एवं जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवे।
जिला सरगुजा मे तीन अलग-अलग मामलों में परिजनों एवं बच्चों द्वारा किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा बच्चों को अन्यत्र ले जाने की कोशिश संबंधी शिकायते सरगुजा पुलिस को प्राप्त हुई थी।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा मामले की संवेदनशीलता को ध्यान रखकर तत्काल संज्ञान मे लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित कर मामले का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तीनों मामलों में तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी पहलुओ की सूक्ष्मता से जांच की गई, इसमें घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज परिजनों की उपस्थिति में बारीकी से चेक किए गए जो सभी मामले जांच पश्चात पूर्णतः निराधार साबित हुए हैं।
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से निवेदन करती है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में नगर वासियों को किसी अपरिचित पर संदेह होता है तो तत्काल सरगुजा पुलिस से संपर्क कर उक्त मामले को साझा करें, आम नागरिक अफवाहों से बचें, अफवाहे ना फैलाय एवं ऐसे अफवाहों को फैलने से रोकने में सरगुजा पुलिस की मदद करें, किसी भी प्रकार के अफवाहों को फैलाना भारतीय दंड विधान के अनुसार दंडनीय अपराध है।
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।