
प्रदेश खबर विश्रामपुर -नगर पंचायत के द्वारा फलों और सब्जियों तथा किराना सामग्रियों को पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय या दुकानदारों की सूची प्रदान की गई है परंतु डिलीवरी बॉय या वेंडरों की कोरोना जांच नहीं हुआ है जबकि कलेक्टर का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी डिलीवरी ब्वॉय जो सामान डिलीवर करने के लिए जाएगा उसका जांच रिपोर्ट नेगेटिव होना बहुत जरूरी है परंतु इसके विपरीत बिना करोना टेस्ट कराएं डिलीवरी ब्वॉय घर घर सामग्री पहुंचा रहे जिससे आम लोगों में भय बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर ने नगर के 15 वार्डों में संक्रमण से बचाव के लिए नगर के 7 मेडिकल दुकाने ,10 किराना दुकाने 15 मीट मछली अंडा की दुकानों के संचालकों का नाम संपर्क नंबर जारी की है ताकि नगरवासी इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी आवश्यकता की चीजें मांगा सकें। यहां यह बताना आवश्यक है कि नगर पंचायत द्वारा जारी इना अधिकृत दुकान संचालकों पर संपर्क किया जाता है यदि अधिकांशत: दुकानदार फोन रिसीव करना उचित नहीं समझते हैं। जो फोन रिसीव करते हैं इस आपदा में कमाने का अवसर ढूंढ लेते हैं। अनाप-शनाप आवश्यक सामग्रियों का दर बता रहे हैं जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई इस संबंध में नगर पंचायत के से संपर्क करने पर जानकारी दी गई है कि सभी अधिकृत डिलीवरी ब्वॉय अपना करोना टेस्ट करा कर तत्काल नगर पंचायत में अपना नेगेटिव सर्टिफिकेट जमा करें नहीं तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।बाहरहाल बिना करोना टेस्ट कराएं अनाप-शनाप दरों पर सामग्री की आपूर्ति की जा रही है जिससे आम जनों के लिए दोहरी मार झेलनी पड़ रही है शासन को चाहिए कि अधिकृत दुकानदारों को एक निर्धारित सामग्रियों की कीमत दर तय सूची भी जारी करें ताकि अनाप-शनाप कमाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]