
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली श्री रावल धाम, महंत राहुल अधिकारी ने दी जानकारी
राधा रानी की जन्मस्थली मथुरा के रावल ग्राम स्थित श्री रावल धाम है, जो यमुना किनारे बसा है। महंत राहुल अधिकारी एडवोकेट ने राधा अष्टमी पर इसकी जानकारी दी।
राधा रानी की जन्मस्थली रावल धाम: महंत राहुल अधिकारी ने दी जानकारी
मथुरा। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच राधा रानी की जन्मस्थली के बारे में विशेष जानकारी दी गई।
महंत राहुल अधिकारी (एडवोकेट) ने बताया कि “श्री राधा रानी की जन्म स्थली मथुरा जिले के रावल ग्राम में है, जिसे श्री रावल धाम के नाम से जाना जाता है। यह पवित्र धाम यमुना नदी के किनारे स्थित है और राधा रानी की लीलाओं से जुड़ा हुआ है।”
राधा रानी के भक्तों के लिए श्री रावल धाम का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व विशेष है। राधा अष्टमी के पर्व पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और भक्ति भाव से दर्शन करते हैं।