ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
Trending

कड़कड़ाती सर्दी में मानव सेवा में जुटी दिल्ली पुलिस, बेसहारों को रैन बसेरों तक पहुंचाया

दिल्ली की सर्द रातों में बेसहारा लोगों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस और DUSIB की पहल। रैन बसेरों में ठहराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी।

“मानव सेवा धर्म हमारा” – कड़क सर्द रातों में बेसहारों के लिए आगे आई दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली।दिल्ली की कड़कड़ाती सर्द रातों में ठंड से जूझ रहे बेसहारा लोगों के लिए दिल्ली पुलिस मानव सेवा की मिसाल पेश कर रही है। दिल्ली पुलिस के जवान DUSIB (Delhi Urban Shelter Improvement Board) के रैन बसेरों में ऐसे जरूरतमंदों को सुरक्षित ठहराने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि रात के समय गश्त के दौरान ठंड में खुले आसमान के नीचे रह रहे बेसहारा लोगों को चिन्हित कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

नागरिकों से सहयोग की अपील

दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई बेसहारा व्यक्ति सर्दी में ठिठुरता दिखाई दे, तो तुरंत सूचना दें। इसके लिए रेस्क्यू हेल्पलाइन 14461 और केंद्रीय कंट्रोल रूम के नंबर 011-23378789 / 011-23370560 जारी किए गए हैं।

सर्दी में सुरक्षा के लिए संयुक्त प्रयास

दिल्ली पुलिस ने कहा कि मानव सेवा उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और सर्द मौसम में किसी भी जरूरतमंद को असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। यह पहल समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!