
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
दूरसंचार विभाग वीआईएल बकाये को इक्विटी में बदलने पर कंपनी की गंभीरता परखने के बाद करेगा फैसला
दूरसंचार विभाग वीआईएल बकाये को इक्विटी में बदलने पर कंपनी की गंभीरता परखने के बाद करेगा फैसला
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर/ दूरसंचार मंत्रालय वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के बकाये को इक्विटी में बदलने की अपनी योजना को अमल में लाने पर जल्दबाजी नहीं करेगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक कारोबार को लेकर दूरसंचार कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता को परखने के बाद ही इस बारे में फैसला किया जाएगा।.
सूत्रों ने कहा कि इस संबंध में कंपनी द्वारा पूंजी जुटाने या भरोसा बढ़ाने के किसी अन्य उपाए के जरिए बाजार में लंबे समय तक टिके रहने का संकेत देने के बाद ही बकाये को इक्विटी में बदला जाएगा।.