
रायपुर 4 मई 2021छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य के जिला अस्पतालों,मेडिकल कॉलेजों तथा डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पतालों में आवश्यकता अनुरूप ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र ,तरल ऑक्सीजन टैंक अथवा केंद्रीय ऑक्सीजन पाइप लाइन की स्थापना की जा रही है जिसके माध्यम से बाधारहित ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ ने बताया कि इन संयंत्रों, आॅक्सीजन पाइप लाइनों के संचालन के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलों में कार्यरत बायोमेडिकल इंजीनियर, फार्मेसिस्ट, टेक्नीशियन आदि को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 86 कर्मचारियों को अभी तक प्रशिक्षित किया जा चुका है।
प्रदेश के मेडिकल कालेजों ,अस्पतालों में 15आक्सीजन प्लांट संचालित हैं और 5 नए शुरू किए जा रहे हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]