
अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के 2 वार्ड हुए माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन घोषित देखें जारी आदेश
अम्बिकापुर 27 जून 2021 /अम्बिकापुर अनुविभाग के नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 28 गौरी वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 18 शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोक-थाम हेतु तालिका में दर्शाये गये क्षेत्र को एतद् द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।
कन्टेनमेन्ट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगी :उक्त चिन्हांकित क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
प्रभारी अधिकारी द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की जावेगी। माइक्रो कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोडकर अन्य किन्ही भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। माइक्रो कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, संभाग अम्बिकापुर, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बेरिकेटिंग का कार्य सुनिश्चित करेंगे। नगर पुलिस अधीक्षक, अम्बिकापुर द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जायेगा।


[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












