
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
‘धर्म संसद’ के आयोजन को लेकर यति नरसिंहानंद को नोटिस
‘धर्म संसद’ के आयोजन को लेकर यति नरसिंहानंद को नोटिस
गाजियाबाद (उप्र), तीन नवंबर/ स्थानीय पुलिस ने गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद को नोटिस जारी कर 17 दिसंबर और छह दिसंबर को क्रमश: ‘धर्म संसद’ और इसकी तैयारी बैठक आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है, जिसकी अनुमति उन्होंने नहीं ली है।.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मसूरी पुलिस ने बृहस्पतिवार को यति को नोटिस जारी किया। पूर्वी दिल्ली से भाजपा के पूर्व सांसद बैकुंठ लाल शर्मा ‘प्रेम’ की जयंती के अवसर पर 17 दिसंबर से प्रस्तावित तीन दिवसीय ‘धर्म संसद’ कार्यक्रम की योजना तैयार करने के लिए छह दिसंबर को तैयारी बैठक बुलाई गई है।.












