
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे अब तक एक लाख 6 हजार 929 लोगों का किया गया टीकाकरण : जिले मे 18 वर्ष से अधिक 46 युवाओं ने लगवाया टीका
बेमेतरा 04 मई 2021जिला बेमेतरा जिले मे 03 मई 2021 तक 106929 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया है। हेल्थ केयर वर्कर (एचसीउब्ल्यू) और फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) को प्रथम डोज 8296 व दूसरा डोज 7010 लगाया जा चुका है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को प्रथम डोज 50385 एवं 60 वर्ष से उपर प्रथम डोज 35906 लोगो को लगाया जा चुका है। कोरोना टीका का दूसरा डोज 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को 1620 एवं 60 वर्ष से उपर के आयु समूह के लोगों की संख्या 3666 है। जिले मे 01 मई से प्रारंभ 18 वर्ष से उपर आयु समुह के 46 युवाओं को प्रथत डोज लगाई गई।
सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक ऐहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।
बेमेतरा : घर पर रहकर ही जीतेंगे कोरोना से जंग, कलेक्टर ने लोगों से की सहयोग की अपील
बेमेतरा 04 मई 2021कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के लिये घर पर रहकर हर संभव सावधानी बरतने की अपील की है। कोरोना से बचाव के लिए लागू होने वाले प्रतिबंधों को मानने और जिला प्रशासन के प्रयास को सफल बनाने की अपील लोगों से की है। श्री तायल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सबसे बेहतर उपाय घर पर रहकर ही इसके प्रभाव में आने से स्वयं को बचाना ही है। उन्होंने लोगों को अनावश्यक यहाॅं-वहाॅं जाने से बचने तथा सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होकर भीड़ जैसी स्थिति नहीं बनाने की सलाह दी है। कलेक्टर ने कहा है कि हम सभी आपसी सहयोग से घर पर रहकर ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ेंगे और कोरोना से जंग जीतेंगे। श्री तायल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया सहित अन्य संचार माध्यमों में प्रसारित होने वाली कथित भ्रामक सूचनाओं से भी सावधान रहने की अपील आम नागरिकों से की है। उन्होंने इस तरह की किसी भी सूचना को बिना आधिकारिक पुष्टि के सोशल मीडिया में वायरल नहीं करने की भी सलाह लोगों को दी है। कलेक्टर ने सभी व्यक्तियों से यह अपील भी की है कि अधिक संख्या में लोगों का एक स्थान पर जमाव रोका जाये। अति आवश्यक होने पर ही सामाजिक कार्यक्रमों को सादगीपूर्ण तरीके से एवं कम लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया जाये।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति के निकट में आने से बचें, अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें, आॅंख व नाक को छूने से बचें, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें, खांसते-छींकते समय रूमाल का उपयोग किया जाये तथा हाथ मिलाने से बचें। कलेक्टर ने अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने, घर से निकलते समय मुंह तथा नाक को मास्क या अन्य किसी कपड़े से अच्छी तरह ढंकने और बाहर पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील बेमेतरा जिलेवासियों से की है।
बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड-19 : जिले के 07 गांव एवं शहरी क्षेत्र का एक वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
(लोलेसरा, झलमला, सांकरा, मरतरा, नवागांवकला, नारायणपुर, इटई एवं बेमेतरा वार्ड क्र.-07)
बेमेतरा 04 मई 2021
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-लोलेसरा एवं शहरी बेमेतरा वार्ड क्र.-07 मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-लोलेसरा एवं बेमेतरा वार्ड क्र.-07 को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तहसील बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार बेमेतरा श्री राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। विकासखण्ड बेरला के ग्राम-झलमला एवं सांकरा मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण दोनो गांव को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तहसील बेरला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला श्री संदीप ठाकुर होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड साजा के ग्राम-मरतरा एवं नावागांवकला मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण दोनो गांव को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वि.ख. साजा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर होंगे। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-नारायणपुर एवं ईटाई मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण दोनो गोव को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। विकासखण्ड नवागढ़ के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार नवागढ़ सुश्री रेणुका रात्रे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे।
कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगी-अत्यावश्यक वस्तुएंे एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थ्य आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर माइक्रो कन्टेनमेंट जोन मे जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। माइक्रो कन्टेनमेंट जोन के निवासी बिना सक्षम अनुमति, अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति मे नहीं निकलेंगे। मेडिकल इमरजेन्सी के अतिरिक्त घर से बाहर नहीं निकलेंगे। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र मे पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। माइक्रो कन्टेनमेंट जोन अन्तर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है, उसके लिए पृथक से इस कार्यालय द्वारा आदेया प्रसारित किये जायेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा माइक्रो कन्टेनमेंट जोन मे घर पहुच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र मे शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सैंपल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्थायें की जावेगी। माइक्रो कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। एक्टीव सर्विलेंस जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित दल के द्वारा की जावेगी। होमआइसोलेशन में स्टीकर चस्पा एवं दवाई वितरण नगरीय क्षेत्र मे नगर पालिका अधिकारी द्वारा गठित टीम एवं ग्रामीण क्षेत्र मे सी.ई.ओ. जनपद पंचायत द्वारा गठित टीम के द्वारा किया जायेगा। कंटेनमेंट जोन माॅनिटरिंग संबंधित तहसीलदार/थाना प्रभारी करेंगे। बेरिकेटिंग हेतु बांस बल्ली ई-पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध करने एस.डा.ओ. वन विभाग के द्वारा किया जायेगा।