
अम्बिकापुर की बेटी ने ‘‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’’ का खिताब जीतकर शहर को किया गौरवंतित
अम्बिकापुर की बेटी ने ‘‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’’ का खिताब जीतकर शहर को किया गौरवंतित
अजिरमा अम्बिकापुर निवासी सुकिया खान पिता जाकिर खान के द्वारा भिलाई-दुर्ग महिन्द्रा रिसोर्ट में आयोजित ‘‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’’ का खिताब जीतकर अम्बिकापुर शहर का नाम रोशन किया।
यह आयोजन भिलाई-दुर्ग में 25 अक्टूबर 2021 से 26 अक्टूबर 2021 तक दो दिनों तक चला, इसी बीच छत्त्तीसगढ़ अनेक प्रतिभागी जो कि छ0ग0 के विभिन्न शहरों से आये हुए थे सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
‘‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’’ प्रतियोगिता के दौरान सुकिया खान ने कुल 32 लोगों का मेकअप किया जिसमें 10 लड़कियां एवं 22 लड़के सम्मिलित थे।
भिलाई-दुर्ग महिन्द्रा रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक दीपक सर एवं जिया मैम थी। 26 अक्टूबर 2021 को ग्रैण्ड फिनाले के दौरान जज के रूप में मिस रूही अग्रवाल उपस्थित रही एवं भिलाई-दुर्ग के विधायक देवेन्द्र यादव एवं सेलेब्रिटी के रूप में प्रिंस नरूला भी उपस्थित थे।
ग्रैण्ड फिनाले में सर प्रिंस नरूला के द्वारा विजेता के रूप में सुकिया खान को ‘‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’’ के खिताब द्वारा नवाजा गया।