
नारायणपुर ऑपरेशन में 27 नक्सली ढेर, बसवराजू का भी खात्मा | नक्सलवाद के अंत की ओर भारत
नारायणपुर में डीआरजी जवानों ने 27 नक्सलियों को किया ढेर, कुख्यात नक्सली बसवराजू भी मारा गया। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के नक्सलवाद मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में बड़ी सफलता।
जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद: नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, बसवराजू का भी अंत
रायपुर, 21 मई 2025 | छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ निर्णायक अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिनमें कुख्यात नक्सली लीडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है।
यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण खात्मे के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
कठिन हालात में वीरता की मिसाल बनी डीआरजी टीम
नारायणपुर की दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों में डीआरजी के जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी अद्भुत साहस और समर्पण का परिचय दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस के इस अभियान ने यह साबित कर दिया है कि अब नक्सलवाद के दिन गिनती के रह गए हैं।
वीरगति और बलिदान
इस सफल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी के एक जवान वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि कुछ अन्य जवान घायल हुए हैं।
प्रदेश सरकार ने घायलों के त्वरित उपचार के निर्देश जारी किए हैं और शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
“जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी वीरता को नमन करता हूँ।
ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”
— एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया।