
चेक रोल कॉल के दौरान जयनगर- बिश्रामपुर पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक के समक्ष हुए उपस्थित
चेक रोल कॉल के दौरान जयनगर- बिश्रामपुर पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक के समक्ष हुए उपस्थित
एसपी रामकृष्ण साहू पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी पर संतोष व्यक्त किया
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-चेक रोल कॉल के दौरान सूरजपुर एसपी राम कृष्ण साहू के समक्ष बिश्रामपुर जयनगर पुलिस थाना मे उपस्थित पाए गए ।अधिकतर पुलिसकर्मीयो की उपस्थिति पर एसपी ने संतोष जाहिर किया
जानकारी के अनुसार एसपी चेक रोल कॉल के दौरान जयनगर एवं विश्रामपुर पुलिस थाना पहुंचे जहां दोनों थानों में पुलिस नौजवान तैनात पाए गए जिस पर एसपी ने प्रसन्नता जाहिर की।बीती रात सूरजपुर एसपी को अधिकतर पुलिस कर्मी उपस्थित मिले विलम्ब से आने वाले जवानों को दिया सख्त हिदायत । पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने जयनगर थाने जैसे ही पहुंचे और जवानों की सजगता को परखने चेक रॉल कॉल बजवाया जिसके कुछ देर बाद ही पुलिस के अधिकतर जवान थाने पहुंचे, विलम्ब से पहुंचने वाले जवानों को कड़ी हिदायत के साथ ही इस प्रकार की पुर्नरावृत्ति न करने की सख्त निर्देश भी दिया । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि रात्रि के वक्त जब कोई व्यक्ति थाना आता है तो निश्चित ही वह किसी परेशानी अथवा समस्या में होता है, उस व्यक्ति से उसकी समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उसे आश्वस्त करें कि उसके समस्या का समाधान किया जायेगा और विधि के अनुसार फौरन एक्शन लेते हुए समस्या का निराकरण करें। गश्त चेक दौरान पहुंचे सीएसपी जे. पी. भारतेन्दु से गश्त में लगे जवानों के बारे में फिडबैक लिया। विश्रामपुर क्षेत्र में रात्रि गश्त टीम सजग और मुस्तैद पाए जाने पर एसपी राम कृष्ण साहू ने संतोष व्यक्त किया।