
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
केरल के इस्लामी संस्थान ने संस्कृत की शिक्षा देकर कायम की मिसाल
केरल के इस्लामी संस्थान ने संस्कृत की शिक्षा देकर कायम की मिसाल
त्रिशूर (केरल)/ केरल के त्रिशूर जिले में एक इस्लामी संस्थान ने एक अलग ही मिसाल कायम की है, जहां लंबे सफेद वस्त्र पहने और सिर पर साफा बांधे छात्र अपने हिंदू गुरुओं की निगरानी में धाराप्रवाह संस्कृत के श्लोक और मंत्र पढ़ रहे हैं।.
संस्थान में एक शिक्षक छात्र को “गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:” पढ़ने के लिए कहते हैं और छात्र ऐसा ही करते हैं।.