
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेताओं ने नवपदाश्त थाना प्रभारी से की मुलाकात
विद्यालयीन समय में पुलिसिया पेट्रोलिंग तेज करने कि मांग की
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर/भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेताओं ने नव पदस्थ बिश्रामपुर थाना प्रभारी से मुलाकात कर नगर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने की अपील की।
आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के विवेक अग्रवाल ,सीटू गुप्ता, राजन ठाकुर आदि कार्यकर्ताओं ने नव पदस्थ थाना प्रभारी राजेश खलखो एवं उप निरीक्षक कमल बनर्जी से मुलाकात कर नगर के विभिन्न विद्यालयों की समायधि में विभिन्न चौक चौराहों पर विद्यालय परिसर के आसपास पुलिसिया तैनाती की मांग रखी साथ ही नाबालिक किशोरों द्वारा तेज रफ्तार बाईक चलाने पर रोक लगाने की अपील की। इन छात्र नेताओं ने नव पदस्थ थाना प्रभारी राजेश खलखो को गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेट दे कर स्वागत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश खलखो ने इन छात्र नेताओं को नगर में पुलिसिया कसौटी बनाए रखने का आश्वासन दिया।