
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भारत का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट शुक्रवार को प्रक्षेपण के लिए तैयार
भारत का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट शुक्रवार को प्रक्षेपण के लिए तैयार
चेन्नई/नयी दिल्ली/ भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम शुक्रवार को नयी ऊंचाइयां छुएगा जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) श्रीहरिकोटा में अपने केंद्र से देश का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का प्रक्षेपण करेगा।.
चार साल पुराने स्टार्ट-अप स्काईरूट एयरोस्पेस के विक्रम-एस रॉकेट के पहले प्रक्षेपण के लिए तैयारी कर ली गयी हैं। यह देश के अंतरिक्ष उद्योग में निजी क्षेत्र के प्रवेश को दर्शाएगा जिस पर दशकों से सरकारी स्वामित्व वाले इसरो का प्रभुत्व रहा है।.