
		ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
		
	
	
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान की जताई उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान की जताई उम्मीद
नयी दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि आसन्न गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान होगा और विशेषकर युवा व पहली बार के मतदाता इसमें बढ़चढ़कर हिस्सेदारी करेंगे।.
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी जामनगर राजघराने के वंशज 83 वर्षीय जाम साहेब शत्रुशल्य सिंहजी द्वारा सोमवार को उपजिलाधिकारी और अन्य चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में अपने आवास पर वोट डालने के बाद आई।.
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









