जिताऊ कैंडिडेट को ध्यान में रखकर ही दी जाएगी टिकट, नए चेहरों को मिलेगा मौका : भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में इस बार भारतीय जनता पार्टी जिताऊ कैंडिडेट और नए चेहरों को मौका देगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहूमत से बीजेपी की सरकार बनना तय है.
दरअसल, ओम माथुर ने गुरुवार को बिलासपुर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कहा कि निश्चित रूप से हम जिताऊ कैंडिडेट्स को ध्यान में रखकर टिकट देंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है, मैं कांग्रेस को चुनौती मानता ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस कहां है ? केवल दो ही राज्यों में सिमट कर रह गई है, यहां से भी जाने वाली है.
पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा सीएम का चेहरा
सीएम के चेहरे को लेकर ओम माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा ये ना मैं कर तय कर सकता हूं ना यहां की टीम. ये सब सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. कई जगह चेहरा घोषित करके चुनाव लड़े हैं और कई जगह बिना सीएम के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड जो भी निर्णय करेगा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसका अक्षरस: पालन करेंगे.
दिख रहा हाथ जोड़ो यात्रा का असर- माथुर
माथुर ने कहा कि, भाजपा कार्यकर्ता आधारभूत पार्टी है, कार्यकर्ताओं के बदौलत ही हम छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस की हाथ जोड़ो भारत यात्रा का क्या असर हुआ है ये त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनाव के नतीजों से दिख रहा है.