
अय्यप्पा मंदिर का 39वाँ वर्षगांठ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
अय्यप्पा मंदिर का 39वाँ वर्षगांठ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
नौ ग्रह प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -सरगुजा संभाग के एकमात्र धार्मिक आस्था का केंद्र श्री अय्यप्पा शनिश्वर मंदिर बिश्रामपुर का 39वीं वर्षगांठ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं मंडल पूजा मकर सक्रांति के अवसर पर नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा हेतु विशेष तौर पर स्थाई मंडप तैयार किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु नवग्रह प्रतिष्ठा एवं प्रभात फेरी मैं शामिल हो कर पुण्य का भागी बन सकते हैं। जिसके तैयारियों को ले कर मंदिर समिति के सदस्य जोर शोर से लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग के एकमात्र अय्यप्पा शनेश्वर मंदिर में श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर अपनी मन्नते मांगते आ रहे है मन्नते पूर्ण होती आ रही है।
मंदिर में नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 9 दिसंबर को होगा
श्रद्धालुओं की मांग पर मंदिर समिति ने केरला के अय्यप्पा मंदिरों के तर्ज पर नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहा है जिसके तहत 9 दिसंबर 2022 शुक्रवार को नौ ग्रह प्रतिष्ठा एवं कलश प्रभात फेरी ,नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा प्रातः 11:10 से 12:40 के मध्य करने जा रहा है ,जिसमें नाग देवी, एवं चित्रकूट प्राण प्रतिष्ठा, प्रतिष्ठा कलाशाभिषेक , विशेष नाग पूजा शाम 5 बजे, ब्रह्म कलश पूजा आयोजन किया है।
मंदिर समिति ने इस कड़ी में संपूर्ण पूजा 51,000 ,एक ग्रह समर्पण 25000 रुपए ,नवग्रह समर्पण पूजा 2,51,000, नवग्रह हवन पूजा, 2100 रू ,एक ग्रह पूजा 501 ,प्राण प्रतिष्ठा पूजा 2100, रुपए, नाग राशि पूजा 2100, विशेष नाग पूजा 1001 ,नौ ग्रह कलश पूजा ,नवग्रह कलश पूजा 11 00रुपए, नाग देवता कलश पूजा 1100,रू लक्ष्मी नारायण पूजा 1001 रुपए ,ब्रह्म कलश पूजा 3001रू , अष्टद्रव्य गणेश हवन पूजा 501 धनराशि रखी गई है ।विशेष नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा केरला के प्रसिद्ध मंदिरों के तर्ज पर वास्तु शास्त्र के अनुसार नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा हेतु विशेष केरला के कारीगरों द्वारा जोर शोर से निर्माण किया जा रहा है।
श्री अय्यप्पा शनेश्वर मंदिर पूजन समिति के सदस्यों ने 39वीं वर्षगांठ महोत्सव की तैयारियों में जुट गए है। समिति द्वारा जारी कार्यक्रम में बताया गया है कि आगामी 17 नवंबर से 15 जनवरी तक चलने वाला विभिन्न कार्यक्रम में 17 नवंबर गुरुवार को मुद्रा धारण ,अखंड नाम यज्ञ प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक ,28 नवंबर सोमवार को 12वीं ज्योति अष्टाभिषेक प्रातः 10 बजे से भंडारा दोपहर 12:00 बजे से ,8 दिसंबर गणेश पूजा संध्या 5 बजे ,पुष्पालंकार शाम 6 बजे, वास्तु पूजा शाम 7 बजे और दीप उत्सव आरती। 10 दिसंबर को महागणेश हवन प्रातः 6:30 बजे ब्रह्मकलश प्रभात फेरी प्रातः 8:00 ब्रह्म कलशाभिषेक , लक्ष्मी नारायण पूजा प्रातः 9:30 बजे नवग्रह पूजा एवं नवग्रह हवन सायं 5 बजे, अष्ट अभिषेक प्रातः 10 बजे से एवं भंडारा दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। 27 दिसंबर मंगलवार को मंडल पूजा महोत्सव अन्नदानम भंडारा 12से ,श्री अय्यप्पा भक्त शोभायात्रा सायं 5 बजे ,गौरी शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा रोड, हनुमान मंदिर, संतोषी मंदिर होकर अय्यप्पा मंदिर में वापस होगी ।शाम 7 बजे से महा आरती रात्रि 8 बजे तक।रात्रि पूजा शनिश्वर पूजा 14 जनवरी शनिवार को 399 वर्षगांठ प्राण प्रतिष्ठा एवं मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम के तहत 12 बजे से विशेष भंडारा एवं स्वयं 5अय्यप्पा भक्त शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शोभा यात्रा कल्याणी सदन मद्रास होटल निवास से प्रारंभ होकर गौरी शंकर मंदिर से श्री अय्यप्पा मंदिर तक रखा गया है। 15 जनवरी दिन रविवार को प्राण प्रतिष्ठा अखंड नाम यज्ञ प्रातः 6बजे से शाम 6 बजे तक का आयोजन किया गया है ।आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से इन सभी आयोजनों में अपनी सहभागिता देकर अपने नाम, नक्षत्र ,राशि, गोत्र में विशेष पूजा अर्चना करा कर भागवत प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।